Breaking

LightBlog

Monday 2 April 2018

भारत बंद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले - दलितों को दबाए रखना RSS/BJP के DNA में है

खास बातें

  1. दलित संगठनों ने किया है बंद का आह्वान
  2. कांग्रेस ने किया है समर्थन
  3. राहुल गांधी ने लगाए सरकार पर आरोप
नई दिल्ली: देश में कई शहरों में दलित संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंद का समर्थन किया है और सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस की सोच पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पार्टी और संघ पर दलितों को दबाए रखने का आरोप लगाया है. 

राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है. जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं. हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं. हम उनको सलाम करते हैं.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने एसएसी-एसटी कानून पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार के रिव्यू पीटिशन दाखिल करने के फैसले का आज एक बार स्वागत किया है और मांग की है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर कोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी ठीक तरीके से क्यों नहीं की गई और केस सरकार हार गई.

टिप्पणियां
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज कई संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद पर यह प्रतिक्रिया दी. एएनआई से बातचीत में सिंघवी ने यह बात कही. 


भारत बंद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले - दलितों को दबाए रखना RSS/BJP के DNA में है

No comments:

Post a Comment

Adbox